Posts

अखबार का सालाना मजाक

Image
होली जैसे जैसे पास आ रही है वैसे ही एक अखबार ने अपना पुराना राग गाना शुरू कर दिया है ...सूखी होली खेलो और पानी बचाओ ...सिर्फ यह दिखाने के लिए की हम सिर्फ व्यापारी ही नहीं हैं हमारा सामाजिक योगदान भी है  क्या वाकई ... क्या सिर्फ साल में एक बार आने वाले त्योंहार में वाकई इतना पानी खराब हो जाता है तो रोज हजारों घरों के खराब नलों द्वारा बूंद-बूंद टपकने वाले पानी का आंकड़ा तो अविश्वसनीय है... यहाँ देखें    इससे भी ज्यादा खौफनाक आँकड़ा है आधुनिकता के नाम पर लगाये टॉयलेट-फ्लश का ...एक बार में 15 लीटर पानी ... यहाँ देखें  ...अब जरा इसका रोज और महीने का अंदाजा लगाइए...? फिर आधुनिकता का एक और नुकसान बाथ-टब, एक औसत 5ft बाथ-टब में करीब  227.1247068 लीटर पानी भरा जा सकता है,  और शॉवर से नहाने पर, रोज कार ( 90 लीटर ) इत्यादि सीधे पाइप से धोने पर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते और वॉशिंगमशीन को मत भूलियेगा ...पानी बर्बाद करने में इसका भी बहुत बड़ा हाथ है  अब एक और तथ्य  ...पानी में जाने वाले रसायनों का  यह सही है की हमें होली में रसायनों वाले रंगों का प्र